#SidhuMoosewalaMurder #DeepakTinu #8daysRemand
सिद्धू मूसेवाला कत्ल केस में गिरफ्तार गैंगस्टर दीपक टीनू को मानसा की अदालत ने आठ दिन का पुलिस रिमांड दिया है। मानसा पुलिस पता लगाएगी कि दीपक टीनू पुलिस की मिलीभगत के साथ फरार हुआ या प्रितपाल सिंह को उसकी सरकारी रिहाइश से चकमा देकर निकला था। टीनू को सोमवार को मानसा पुलिस दिल्ली से लेकर आई।